
चंडीगढ़: पंजाब में बाढ़ की त्रासदी के बाद जहां प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, वहीं पंजाबी मनोरंजन जगत के सितारे भी पीड़ितों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब मशहूर पंजाबी गायिका बानी संधू ने एक बड़ा और दिल छू लेने वाला ऐलान किया है। उन्होंने अपनी कमाई का आधा हिस्सा बाढ़ पीड़ितों की मदद करने और 11 जरूरतमंद लड़कियों की शादी पर खर्च करने का फैसला किया है।
बानी संधू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वह आमतौर पर शादियों में बहुत कम शो करती हैं, लेकिन इस सीजन (2025-2026) में वह शादियों के शो करेंगी ताकि जरूरतमंदों की मदद कर सकें।

गायिका ने अपनी पोस्ट में लिखा, “इस सीजन में, मैंने सोचा है कि मैं शादियों के शो करूंगी और 2025-2026 में होने वाले इन शोज की कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा मैं बाढ़ प्रभावित इलाकों और 11 लड़कियों की शादी पर खर्च करूंगी।”
उन्होंने आगे लिखा, “मेरी बहनों को शादी में जो कुछ भी चाहिए, सामान से लेकर मैरिज पैलेस, खाना-पीना, हर तरह की जिम्मेदारी मेरी होगी। मेरी जितनी भी क्षमता होगी, मैं करूंगी।”
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बानी संधू बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई हैं। इससे पहले भी उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों में महिलाओं और बुजुर्गों को सूट (कपड़े) बांटने का ऐलान किया था, जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर सूट सिलने वाले कारीगरों की मदद भी मांगी थी। बानी के इस नेक कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।
View this post on Instagram


Singer Bani Sandhu’s heart melted




