You are currently viewing लुधियाना बस ब्लास्ट मामले में सिख फॉर जस्टिस के जसविंदर मुल्तानी पर शिकंजा, NIA ने रखा 10 लाख का इनाम

लुधियाना बस ब्लास्ट मामले में सिख फॉर जस्टिस के जसविंदर मुल्तानी पर शिकंजा, NIA ने रखा 10 लाख का इनाम

लुधियाना (PLN-Punjab Live News) लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट मामले में सिख फॉर जस्टिस के जसविंदर सिंह मुल्तानी का नाम आने के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनआईए ने जसविंदर मुल्तानी के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। यह पहला बम ब्लास्ट नहीं है जिसमें जसविंदर मुल्तानी का नाम आया हो इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में आतंकी हमलों में उसका नाम आ चुका है, जिसके चलते हैं अब एनआईए ने मुल्तानी पर शिकंजा कसने के लिए 10 लाख रुपए इनाम की घोषणा कर दी है।

जसविंदर मुल्तानी मुकेरिया के मंसूरपुर का रहने वाला है और वह काफी समय से एनआईए की रडार पर है। आपको बता दें कि जसविंदर मुल्तानी के खिलाफ पिछले साल 31 दिसंबर को गृह मंत्रालय के आदेश पर केस दर्ज किया गया था। उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर भारत विरोधी गतिविधियां कर रहा है।

Sikh for Justice Jaswinder Multani in the Ludhiana bus blast case NIA kept a reward of 10 lakhs