
जालंधर: जालंधर के नूरमहल इलाके से रविवार सुबह एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। सैर पर निकले एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिसके बाद सड़क पर पड़े उसके शव को आवारा कुत्तों ने नोच डाला। मृतक की पहचान नूरमहल निवासी विवेक के रूप में हुई है।
पारिवारिक सदस्यों के अनुसार, विवेक पहले से कुछ बीमार चल रहा था। रविवार सुबह (आज) वह सैर करने के लिए घर से निकला था। जब वह एक धार्मिक स्थान के पास पहुंचा, तो उसे अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कुछ देर तक शव सड़क पर लावारिस पड़ा रहा। इसी दौरान, आवारा कुत्तों ने शव को नोंचना शुरू कर दिया। मौके से गुजर रहे एक राहगीर ने शव को देखा और मृतक की पहचान विवेक के रूप में की। राहगीर ने तुरंत इस दुखद घटना की सूचना विवेक के परिवार को दी।
सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और शव को घर ले गए, जहाँ विवेक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
View this post on Instagram


Shocking incident in Jalandhar










