You are currently viewing भाजपा नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट से पंजाब सरकार को झटका

भाजपा नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट से पंजाब सरकार को झटका

चंडीगढ़: बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी से विवाद मचा हुआ है। पंजाब सरकार ने बग्गा के दिल्ली पुलिस को प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने बग्गा को हरियाणा में रखने की सरकार की मांग को खारिज करते हुए उसके दिल्ली ट्रांसफर का रास्ता साफ कर दिया है।

हाईकोर्ट ने हरियाणा और दिल्ली सरकारों से जानकारी मांगी है कि क्या पंजाब पुलिस को तजिंदर सिंह बग्गा को गिरफ्तार करने से रोक दिया गया है और आज शाम तक इस संबंध में जानकारी देने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने तजिंदर बग्गा मामले में पंजाब पुलिस के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं। पंजाब पुलिस एडवोकेट आरके राठौर ने बताया कि बग्गा के पिता के बयान पर अपहरण का पहला और मारपीट के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस के डीएसपी दिल्ली पुलिस ने 4 कर्मचारियों समेत 4 को हिरासत में लिया है।

Shock to the Punjab government from the High Court over the arrest of BJP leader Tajinder Bagga