You are currently viewing मान सरकार को झटका, 70 किसान परिवारों को पंचायती जमीन खाली करने के नोटिस पर मिली स्टे

मान सरकार को झटका, 70 किसान परिवारों को पंचायती जमीन खाली करने के नोटिस पर मिली स्टे

मोहाली: मुल्हनपुर के 70 किसान परिवारों को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार के नोटिस पर स्टे लगा दी है। इन परिवारों को पंचायत विभाग ने जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया था। यह परिवार पिछले 110 सालों से जमीन पर खेती कर रहे हैं।

इस संबंध में एक मामला पहले से अदालत में विचाराधीन था, लेकिन इसके बावजूद मोहाली के एडीसी ने इन किसान परिवारों को नोटिस जारी किया था। नोटिस के खिलाफ कुछ परिवारों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस पर स्टे लगा दी है।

यह जानकारी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज भारद्वाज ने दी। एडवोकेट भारद्वाज ने कोर्ट में दलील दी कि यह 5-10 साल से कब्जे वाली जमीन नहीं है, बल्कि ये लोग ‘खेवटदार’ हैं जो 100 साल से ज्यादा समय से इस जमीन पर खेती कर रहे हैं।

Shock to the government, 70 farmer families got stay on notice to vacate panchayat land