You are currently viewing पंजाब कांग्रेस को झटका: विधानसभा चुनाव से पहले रमन बहल का चेयरमैन पद से इस्तीफा, अब ‘आप’ में जाने की चर्चा तेज

पंजाब कांग्रेस को झटका: विधानसभा चुनाव से पहले रमन बहल का चेयरमैन पद से इस्तीफा, अब ‘आप’ में जाने की चर्चा तेज

चंडीगढ़: गुरदासपुर जिले में सत्तारूढ़ कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता रमन बहल ने सोमवार को पंजाब राज्य सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

बहल को 2017 के विधानसभा चुनाव में गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट आवंटित नहीं किया गया था, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में ब्रिंदरजीत सिंह पाहरा कर रहे हैं। बहल ने 2022 के चुनाव के लिए टिकट मिलने की उम्मीद खो दी थी। हालांकि उन्होंने इस्तीफा पत्र में कोई कारण नहीं बताया, लेकिन उन्होंने पार्टी के मामलों पर निराशा व्यक्त की।

Shock to Punjab Congress: Raman Bahl resigns from the post of chairman before the assembly elections, now the discussion of going to ‘AAP’ intensifies