You are currently viewing सोशल मीडिया पर पति की चैट शेयर करना पड़ा महंगा, कोर्ट ने पत्नी को सुनाई ये सजा

सोशल मीडिया पर पति की चैट शेयर करना पड़ा महंगा, कोर्ट ने पत्नी को सुनाई ये सजा

दुबई: दुबई में रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला को स्थानीय अदालत ने करीब 41 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। महिला को पति की प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दोषी पाया गया है। दरअसल महिला ने अपने पति का फोन नंबर और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके बाद मामला अदालत पहुंच गया।

पुलिस की छानबीन में पता चला कि महिला ने अपने पति से आखिरी बार जनवरी में हुई चैट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं। जिसके बाद पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बात कोर्ट तक पहुंच गई। पति ने आरोप लगाया कि पत्नी के इस कदम से उसकी निजता का उल्लंघन हुआ है। हालांकि, पत्नी ने अदालत के समक्ष अपने ऊपर लगे आरोप से इनकार किया।

पत्नी ने अपने बचाव में कहा कि वो अपने फ्लैट पर थी और फोन पर एक ऐप के जरिए अपने पति की बहनों के साथ तलाक के भत्ते पर बात कर रही थी। उसे नहीं पता कि ये सब कैसे हो गया। दरअसल, महिला और उसके पति का तलाक का केस भी चल रहा है। हालांकि, बाद में पत्नी ने कोर्ट के सामने स्वीकर कर लिया कि उसने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर अपने बच्चों की तस्वीरें और अपने पति के साथ हुई चैट शेयर की थी।

Sharing husband’s chat on social media was expensive, court sentenced wife to this punishment