You are currently viewing बड़ी खबर: शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, इमरान खान की पार्टी के सभी सांसदों ने दिया इस्तीफा

बड़ी खबर: शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, इमरान खान की पार्टी के सभी सांसदों ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। शहबाज शरीफ को नेशनल असेंबली में निर्विरोध देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया। इससे पहले इमरान की पार्टी के सभी सदस्यों ने नेशनल असेंबली से वॉकआउट कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ (70 वर्षीय) तीन बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

नए प्रधानमंत्री के चुनाव से पहले इमरान खान ने नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह ‘चोरों’ के साथ नहीं बैठेंगे। इमरान खान ने कहा, ‘जिस व्यक्ति के खिलाफ अरबों रुपये का भ्रष्टाचार का मामला है। उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के लिए देश का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता है।

Shahbaz Sharif became the new Prime Minister of Pakistan, tonight will take oath at 8 o’clock