You are currently viewing AAP के वरिष्ठ नेता और चंडीगढ़ के मेयर रहे प्रदीप छाबड़ा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार; PGI में ली अंतिम सांस

AAP के वरिष्ठ नेता और चंडीगढ़ के मेयर रहे प्रदीप छाबड़ा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार; PGI में ली अंतिम सांस

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप छाबड़ा के निधन की दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि प्रदीप छाबड़ा कई दिनों से काफी बीमार थे। इसी के चलते आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

प्रदीप छाबड़ा के निधन के कारण आज नगर निगम की बैठक भी स्थगित हो सकती है। इस दुखद समाचार से पार्टी के पूरे नेतृत्व और उनके परिवार के सदस्यों को गहरा सदमा लगा है। आपको बता दें कि प्रदीप छाबड़ा चंडीगढ़ के मेयर भी रह चुके हैं। नगर निगम के पूर्व मेयर के अलावा वह 10 साल तक पार्षद रहे हैं।

वह शहर में कई नेताओं के राजनीतिक गुरु भी थे। प्रदीप छाबड़ा की दो बेटियां है। छाबड़ा की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हुई है। इस बार चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन करवाने में भी छाबड़ा की अहम भूमिका रही थी।

 

senior-aap-leader-and-former-chandigarh-mayor-pradeep-chhabra-passed-away