You are currently viewing जालंधर में वोटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 8000 पुलिस अधिकारी रहेंगे तैनात

जालंधर में वोटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 8000 पुलिस अधिकारी रहेंगे तैनात

जालंधर: पंजाब में जालंधर लोकसभा का बुधवार को होने जा रहे उपचुनाव के मद्देनजर सिविल और पुलिस प्रशासन ने आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है ताकि पूरी चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जा सके। उपचुनाव के लिए 10 मई को मतदान के बाद 13 मई को मतगणना होगी।

जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1621800 है, जिसमें 844904 पुरुष एवं 776855 महिला एवं 41 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 1972 मतदान केंद्र बनाए गए है जहां सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कमिश्नरेट पुलिस की सीमा और ग्रामीण पुलिस क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए लगभग 8000 पंजाब पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने मंगलवार को कहा कि कमिश्नरेट पुलिस की सीमा में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है। उन्होंने कहा कि 3300 से अधिक सुरक्षा अधिकारी/कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की देखभाल कर रहे है,जिनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राज्य सशस्त्र पुलिस, पंजाब पुलिस के कर्मी शामिल है। उन्होंने बताया कि 360 कर्मचारी पैट्रोलिंग पार्टी में शामिल किया गया है, 908 पुलिस कर्मियों को नाको और अन्य ड्यूटी पर तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति को हर कीमत पर बनाए रखा जाएगा।

एसएसपी (ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के 1189 मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया को उचित और पारदर्शी ढंग से संचालित करने के लिए अर्धसैनिक बल, सशस्त्र बल और पंजाब पुलिस के लगभग 3600 जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि 112 पैट्रोलिंग दलों में 336 पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था की स्थिति पर लगातार नजर रखेंगे। इसी तरह, ग्रामीण क्षेत्रों में 23 विशेष जांच चौकियां स्थापित की गई है, जबकि 30 उड़न दस्ते और सटैटिक सर्विलैंस दल के इलावा 31 क्विक रिस्पांस दल डियूटी पर है।

जिला उपायुक्त जसप्रीत सिंह ने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को चुनाव सामग्री और उपकरणों के साथ संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 1621800 मतदाताओं में फिल्लौर क्षेत्र में 104181 पुरुष और 95831 महिला मतदाता है। इसी तरह, नकोदर चुनाव क्षेत्र में 99,299 पुरुष और 91,765 महिला मतदाता, शाहकोट में 93,780 पुरुष और 88,245 महिला मतदाता, करतारपुर में 94,058 पुरुष और 85,643 महिला मतदाता, जालंधर पश्चिम में 86,767 पुरुष और 79,198 महिला मतदाता, जालंधर सैंट्रल में 87,211 पुरुष और 81,021 महिला मतदाता है। जालंधर नार्थ में 96487 पुरुष और 86872 महिला मतदाता है, जालंधर कैंट में 97161 पुरुष और 89282 महिला मतदाता है और आदमपुर चुनाव क्षेत्र में 85960 पुरुष और 78998 महिला मतदाता है।

जसप्रीत सिंह ने कहा कि उम्मीदवार का चुनाव बूथ पोलिंग स्टेशन के 200 मीटर के दायरे के बाहर स्थापित किया जाएगा जहां केवल एक टेबल, दो कुर्सियां, पार्टी का झंडा और बैनर, पार्टी का चिन्ह या फोटो रखा जा सकेगा । उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन के 100 मीटर के दायरे में कोई प्रचार नहीं किया जा सकता है और इस क्षेत्र में मोबाइल फोन आदि भी प्रतिबंधित है। इसी तरह चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक थोक में एसएमएस भेजने पर रोक रहेगी।

चुनाव आयोग द्वारा उम्मीदवारों, राजनीतिक एजेंटों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए केवल तीन वाहनों को निर्धारित किया गया है जिसमें चालक सहित पांच से अधिक लोग नहीं बैठ सकते है और वाहन के लिए जारी परमिट को गाडी के शीशे पर लगाना होगा।

Security tightened for voting in Jalandhar, around 8000 police officers will be deployed for peaceful voting