You are currently viewing अनुसूचित जाति आयोग ने सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को किया तलब, जानें क्या है पूरा मामला

अनुसूचित जाति आयोग ने सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को किया तलब, जानें क्या है पूरा मामला

चंडीगढ़ः पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने एक मामले में लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को 22 जून को निजी तौर पर आयोग के समक्ष पेश होने के निर्देश दिये हैं। आयोग की चेयरपरसन तेजिन्दर कौर ने आज यहां बताया कि अकाली विधायक पवन कुमार टीनू की एक शिकायत पर बिट्टू को पेश होने को कहा है क्योंकि उन्होंने किसी मामले में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था।

शिकायत में अकाली नेता ने सांसद के बयान को दलित विरोधी बताया था। सांसद ने अपने बयान में दावा किया था कि श्री आनंदपुर साहिब तथा चमकौर साहिब की पवित्र सीटें शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन के आधार पर बसपा को नहीं दी जानी चाहिए थी। उनके बयान का यह मतलब था कि अनुसूचित जाति के साथ-साथ बसपा भी अपवित्र है। उनके इस बयान से अजा समाज के लोगों को गहरा चोट लगी है। इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और सांसद के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।

उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग एक्ट -2004 की धारा 12 (2) ऐ के तहत प्रदान शक्तियों के सम्मुख इस शिकायत की जांच करने का फैसला किया गया है और इस बारे में 22 जून को सुनवाई निर्धारित की गई है।

Scheduled Castes Commission summoned MP Ravneet Singh Bittu, know what is the whole matter