जालंधर: सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में जालंधर देहात पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोराया के गांव पद्दी खालसा के रहने वाले संदीप कुमार उर्फ बंटी के रूप में हुई है। आरोपी पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर लाइव आकर श्री गुरु रविदास महाराज और डेरा बल्लां के संत निरंजन दास के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और संत निरंजन दास को जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में डॉ. अंबेडकर सेना के जालंधर प्रधान गुलशन कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी के वीडियो से पूरे रविदास समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस ने इस मामले में धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Sant Niranjan Das received death threats in Jalandhar, made objectionable comments on Shri Guru Ravidas Maharaj