You are currently viewing रूस ने लिया बदला: क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन में कई जगह किया हमला, 21 लोगों की मौत

रूस ने लिया बदला: क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन में कई जगह किया हमला, 21 लोगों की मौत

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 14 महीनों से जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। रूसी राष्ट्रपति के ऑफिस क्रेमलिन पर हुए ड्रोन अटैक के बाद ये जंग अब और भी विकराल रूप लेती नजर आ रही है। इस अटैक से रूस इस कदर बौखला गया है कि यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमलों को अजाम दे रहा है। यूक्रेन की राजधानी कीव, खेरसॉन समेत कई शहरों में लगातार धमकामों की आवाज आ रही है। हमलों की चेतावनी के सायरन बजाए जा हे हैं। लोगों में भगदड़ मची हुई है। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है।

इस बीच गुरुवार सुबह से कीव, जापोरिज्जिया और ओडेसा में धमाकों की आवाज़ सुनी गई है। सुबह के शुरुआती घंटों में कीव और अन्य शहरों में लगातार कई धमाकों की आवाज सुनी गई। जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के अंदर और बाहर रूसी सैनिक अलर्ट मोड में है और कई शहरों ताबड़तोड़ हमले कर रही है। ओडेसा की मिलिट्री अकेडमी के पास आग लगने की खबर है। इसके अलावा खेरसॉन में भी बड़ा हमला किया गया है जिसमें 21 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 48 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Russia took revenge: After the drone attack on the Kremlin many places in Ukraine were attacked 21 people died