You are currently viewing ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर बड़ा फैसला, चंडीगढ़ में रॉक गार्डन और बर्ड पार्क अगले आदेश तक बंद

ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर बड़ा फैसला, चंडीगढ़ में रॉक गार्डन और बर्ड पार्क अगले आदेश तक बंद

चंडीगढ़: यूटी प्रशासन ने चंडीगढ़ में रॉक गार्डन और बर्ड पार्क को अगले आदेश तक बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला ओमिक्रॉन और कोरोना को देखते हुए लिया गया है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में यूटी प्रशासन ने 50 प्रतिशत क्षमता पर होटल, कॉफी शॉप, मैरिज पैलेस और रेस्तरां खोलने का आदेश दिया था और केवल उन लोगों को जाने की अनुमति दी गई जिन्होंने कोविड -19 की दोनों खुराक ली हों।

एक अन्य आदेश में प्रशासन ने कहा था कि रविवार को सुखना झील बंद रहेगी। सुखना झील पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 5 से 9 बजे तक और शाम को 6 से 8 बजे तक ही बोटिंग की अनुमति है। इस दौरान मॉर्निंग वाकर/आगंतुकों को उचित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Big decision regarding the threat of Omicron, Rock Garden and Bird Park in Chandigarh closed till further orders