You are currently viewing रिश्वतखोर क्लर्क चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, 23 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

रिश्वतखोर क्लर्क चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, 23 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

चंडीगढ़: हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने जींद के रोजगार विभाग में कार्यरत एक क्लर्क को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी बेरोजगारी भत्ते की राशि के भुगतान संबंधी एक मामले को फाइल करने की एवज में पैसे की मांग कर रहा था।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि गिरफ्तार किए गए क्लर्क की पहचान रोशन के रूप में हुई है। जींद निवासी शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि बेरोजगार होने के दौरान उसे 32 माह का बेरोजगारी भत्ता मिला। इस दौरान उसकी नौकरी लग गई। आरोपी क्लर्क उसके द्वारा लिए गए भत्ते को गलत तरीके से लिया गया मामला बताकर इसे फाइल करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

विजिलेंस की टीम ने आरोपी क्लर्क को 23000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Ritual clerk caught in the hands of Vigilance, arrested red handed taking 23 thousand rupees