
नई दिल्ली: इकनॉमिक सर्वे के अनुसार, तेलंगाना का रंगारेड्डी जिला प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के मामले में देश का सबसे समृद्ध जिला बन गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां की प्रति व्यक्ति जीडीपी 11.46 लाख रुपये है। इस सूची में दूसरे नंबर पर हरियाणा का गुरुग्राम, तीसरे पर बेंगलुरु शहर और चौथे स्थान पर उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) है।
अमीरी के मामले में टॉप 10 जिलों की बात करें तो पांचवें नंबर पर हिमाचल प्रदेश का सोलन, छठे पर उत्तर और दक्षिण गोवा हैं। इसके बाद सिक्किम के गैंगटोक, नामची, मैंगनन और ग्यालसिंह, कर्नाटक का दक्षिण कन्नड़ (संभवतः स्रोत में ‘दक्षिण मुंबई’ के रूप में गलत उल्लेखित), महाराष्ट्र का मुंबई और गुजरात का अहमदाबाद जिला इस रैंकिंग में शामिल हैं।

रंगारेड्डी जिले के इस लिस्ट में टॉप करने की सबसे बड़ी वजह यहां के टेक पार्क, बायोटेक और फार्मा कंपनियां हैं। इसके अलावा, यहां की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। ये सभी फैक्टर मिलकर इस जिले के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा करते हैं। जानकारों का कहना है कि रंगारेड्डी जिला देशभर के लिए एक उदाहरण है, जहां परंपराओं और आधुनिक संसार का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है।
सूची में दूसरे नंबर पर हरियाणा का गुरुग्राम जिला है, जिसकी प्रति व्यक्ति जीडीपी 9.05 लाख रुपये है। यह एनसीआर में आता है। गौर करने वाली बात है कि एनसीआर के दो जिले इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनमें से कोई भी दिल्ली का नहीं है। गुरुग्राम में टेक पार्क के साथ ही लग्जरी मॉल और तमाम सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। यहां का सुल्तानपुर नेशनल पार्क भी प्रसिद्ध है, जहां सर्दियों में देशभर से लोग पक्षी देखने आते हैं।
वहीं, यूपी का गौतमबुद्ध जिला (नोएडा) भी एनसीआर का हिस्सा है। बहुत सारे उद्योगों और बड़ी कंपनियों ने नोएडा को अपना ठिकाना बनाया है। देश के टॉप मीडिया संस्थान भी नोएडा में ही स्थित हैं। ओखला बर्ड सैंक्चुअरी, शॉपिंग मॉल और बाजारों की वजह से भी नोएडा की खास पहचान है।
View this post on Instagram


This is the richest district in the country










