You are currently viewing RTI से खुलासा: डीजल की मूल कीमत पेट्रोल से ज्यादा

RTI से खुलासा: डीजल की मूल कीमत पेट्रोल से ज्यादा

चंडीगढ़: पेट्रोल भले ही डीजल से महंगा बिकता हो लेकिन वास्तव में डीजल की मूल कीमत पेट्रोल की मूल कीमत से ज्यादा है। वकील व उपभोक्ता कार्यकर्ता अजय जग्गा ने सूचना अधिकार (आरटीआई) के तहत इंडियन ऑयल कार्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया कि पेट्रोल की मूल कीमत 43 रुपये 56 पैसे प्रति लिटर है जबकि डीजल की 45 रुपयेे 14 पैसे। मूल कीमत में ढुलाई, केंद्र व राज्य के करों, डीलर के कमीशन आदि को मिलाकर पेट्रोल की बिक्री कीमत 104 रुपये 44 पैैसे है जबकि डीजल की 93 रुपये 17 पैसे।

जग्गा ने अक्तूबर में आईओसी से पेट्रोल व डीजल की कीमतों के ब्रेकअप की जानकारी मांगी थी और पिछली 8 नवंबर काे उन्हें जवाब में जानकारी दी गई। जानकारी 12 अक्तूबर के दामों के हिसाब से दी गई है। जग्गा ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर पेट्रोल व डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि जीएसटी 28 फीसदी भी रखा गया तो पेट्रोल व डीजल की कीमतें क्रमश: 59 रुपये 61 पैसे और डीजल की 60 रुपये 37 पैसे प्रति लिटर हो जाएगी।

Revealed by RTI: Basic price of diesel is higher than that of petrol