You are currently viewing दिल्ली में पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों की वापसी, खत्म हुआ पुराना आदेश

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों की वापसी, खत्म हुआ पुराना आदेश

नई दिल्ली: देश की राजधानी में हवा की कैटेगरी बहुत ज्यादा खराब है। इस वजह से राजधानी में पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई थी। दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि, फिलहाल राजधानी का AQI का स्तर है। इस प्रतिबंध के संबंध कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है, इसलिए पुराना आदेश बीती रात 13 नवंबर को ख़त्म हो गया।

7 नवंबर को समीक्षा बैठक में सोमवार तक बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों पर रोक थी लेकिन तीन दिन बाद एक और बैठक की गई, जिसमें फैसला किया गया कि प्रतिबंध रविवार तक लागू रहेगा। अभी तक मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत नियम का उल्लंघन करने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लग रहा था।

दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी’बहुत खराब’ कैटेगरी में बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार सुबह करीब 9 बजे 320 दर्ज किया गया, जो बीते दिन की तुलना में अधिक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बीते दिन (शनिवार) औसतन AQI 311 रिकॉर्ड किया गया था।

Return of petrol-diesel vehicles in Delhi the old order has ended