You are currently viewing सिख रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिकों के लिए DSC में भर्ती रैली इस तारीख से, जाने से पहले इन नियमों का रखें ख्याल

सिख रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिकों के लिए DSC में भर्ती रैली इस तारीख से, जाने से पहले इन नियमों का रखें ख्याल

जालंधर: सिख रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिकों के लिए डिफेंस सिक्योरटी कोर (डीएससी) में भर्ती होने के लिए सिख रेजिमेंटल सेंटर द्वारा रामगढ कैंट झारखंड में 16 नवंबर से भर्ती रैली आयोजित की जा रही है।

भर्ती होने के लिए आवेदक मेडिकल कैटेगिरी शार्प वन होने के साथ-साथ उसका चरित्र प्रमाण पत्र होना चाहिए। आवेदक की आयु 46 साल से कम होनी चाहिए और डीएससी में भर्ती होने एवं सेवानिवृत होने में दो साल या इससे कम का अन्तर होना चाहिए। आवेदक की शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास होनी चाहिए या 10 वीं से कम योग्यता वाले के पास आर्मी तीन क्लास सर्टिफिकेट ऑफ़ एजुकेशन होना चाहिए।

आवेदक की सर्विस के अन्तिम पांच साल के दौरान कोई भी रैड इंक एंट्री और पूरी सर्विस के दौरान दो से ज्यादा रैड इंक एंट्री नहीं होनी चाहिए। आवेदक को रैली के दौरान पी पी टी टेस्ट पास करना होगा।

Recruitment rally in DSP for ex-servicemen of Sikh Regiment from this date, take care of these rules before leaving