बारिश ने धोया जालंधर वालों का संडे! रुक-रुक कर बरस रहे बादल, सोढ़ल मेले की रौनक भी पड़ी फीकी

जालंधर: जालंधर में आज सुबह की शुरुआत हल्की बारिश की फुहारों के साथ हुई, जिसने रविवार को सुहावना बनाने की बजाय लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। बादलों के घनत्व को देखते हुए मौसम विभाग ने जालंधर के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट और कुछ में येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

शहर में भले ही बारिश हल्की हो रही है, लेकिन इसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। शहर की खस्ताहाल सड़कें थोड़ी सी बारिश में ही दलदल का रूप ले लेती हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। आज रविवार होने के कारण साप्ताहिक बाजार और प्रसिद्ध सोढ़ल मेले में फड़ी लगाकर रोजी-रोटी कमाने आए लोगों को भी इस बारिश के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि, इस बारिश के बीच एक राहत की खबर भी है। जिले के सतलुज दरिया से सटे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों जैसे फिल्लौर, शाहकोट और लोहियां खास में पानी का स्तर कम होने लगा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। जिला प्रशासन की टीमें अभी भी ग्राउंड जीरो पर मुस्तैद हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके और लोगों को कोई परेशानी न हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Rain washed away the Sunday

You cannot copy content of this page