You are currently viewing दुखद: कनाडा पढ़ाई के लिए गए पंजाबी युवक की नदी में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

दुखद: कनाडा पढ़ाई के लिए गए पंजाबी युवक की नदी में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मोगा: वर्तमान में हर पंजाबी युवा उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहता है। नतीजतन, हर साल हजारों युवा बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश जाते हैं। लेकिन उनमें से कुछ जीवन से संघर्ष करते हुए मौत के मुंह में चले जाते हैं।

इसी बीच ब्रैम्पटन से दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है, जहां एक पंजाबी युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के मोगा जिले के बधनी कलां गांव के रहने वाले नवकिरण सिंह ब्रैम्पटन, जो शिक्षा के लिए कनाडा गए थे, की एल्ड्रेडो पार्क में क्रेडिट वैली नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक की उम्र महज 20 साल थी। यह युवक उच्च शिक्षा के लिए पंजाब से कनाडा आया था। उधर, बेटे की मौत के सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बता दें, बार-बार रिपोर्ट करने के बावजूद, गहरे पानी की सुरक्षा में लापरवाही जारी है, जिसके परिणामस्वरूप कनाडा में हर साल पढ़ने वाले दर्जनों छात्रों की डूबने के कारण मौतें होती हैं।

Tragic: Punjabi youth who went to Canada for studies dies due to drowning in the river, family members are in bad condition