You are currently viewing पंजाबी युवक की अमेरिका में गोलियां मारकर हत्या, डेढ़ साल पहले ही गया था विदेश; परिवार सदमे में

पंजाबी युवक की अमेरिका में गोलियां मारकर हत्या, डेढ़ साल पहले ही गया था विदेश; परिवार सदमे में

पटियाला: पंजाब के पटियाला जिले के कस्बा समाना निवासी एक युवक की अमेरिका में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया है। मृतक युवक की पहचान अरमान सिंह के रूप में हुई है। वह समाना के गांव कुतबनपुर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि अरमान सिर्फ डेढ़ साल पहले ही अमेरिका गया था और वहां ट्रक चलाने का काम करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरमान सिंह अपने घर के पास ही गोली लगने की घटना में घायल हो गया था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना के पीछे क्या कारण था। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अरमान सिंह की मां ने बताया कि वह अपने बेटे से रोज बात करती थी और वह बिल्कुल ठीक था। उन्हें इस घटना के बारे में देर रात पता चला। परिवार अब सरकार से गुहार लगा रहा है कि वे अरमान सिंह के शव को भारत लाने में उनकी मदद करें।

अरमान सिंह की तरह कई युवा बेहतर जीवन की तलाश में विदेश जाते हैं। लेकिन अक्सर ऐसे ही हादसे होते हैं जो परिवारों को तबाह कर देते हैं। अरमान सिंह की मौत ने एक बार फिर विदेश जाने के खतरों को उजागर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

punjabi-youth-shot-dead-in-america-had-gone-abroad-just-one-and-a-half-years-ago-family-in-shock