You are currently viewing पंजाब विजिलेंस ने पटवारी को छह हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, जमीन के नामांतरण में सुधार करने के एवज में मांगी थी रकम

पंजाब विजिलेंस ने पटवारी को छह हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, जमीन के नामांतरण में सुधार करने के एवज में मांगी थी रकम

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खतरे को रोकने के उद्देश्य से राजस्व हलका रजिया, तहसील अजनाला, जिला अमृतसर में तैनात एक पटवारी काबल सिंह को 6000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उक्त पटवारी को ग्राम धालीवाल कलेर तहसील अजनाला निवासी परगट सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त पटवारी अपने रिश्तेदारों की जमीन के नामांतरण में सुधार करने के एवज में 6000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत में आरोप की पुष्टि करने के बाद, अमृतसर रेंज की विजिलेंस टीम ने एक जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को दो आधिकारिक गवाहों की हाज़िरी में 6,000 की रिश्वत और उसके पास से बरामद नकली पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Punjab Vigilance caught Patwari red-handed taking bribe of six thousand asked for money in lieu of reforming the land