You are currently viewing 20,000 रुपए रिश्वत लेते वसीका नवीस को पंजाब विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

20,000 रुपए रिश्वत लेते वसीका नवीस को पंजाब विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने लुधियाना केंद्रीय तहसील में तैनात वसीका नवीस नितिन दत्त को 20,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी को लुधियाना निवासी भुपेश जोशी की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी ने उसके 50 गज के मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए 70 हजार रुपए की रिश्वत माँगी थी जिस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उसे दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 20,000 रुपए लेते हुए मौके पर ही काबू कर लिया।

आरोपी के खि़लाफ़ ब्यूरो के लुधियाना थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Punjab Vigilance arrested Wasika Navis while taking bribe of Rs.20000