You are currently viewing पंजाब विधानसभा विशेष सत्रः बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास

पंजाब विधानसभा विशेष सत्रः बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास

चंडीगढ़ (PLN- Punjab Live News) पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन में सबसे पहले उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह रंधावा ने पंजाब में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने इतना बड़ा फैसला लेने से पहले कोई चर्चा नहीं की।

केंद्र सरकार का यह फैसला पंजाब पुलिस समेत अन्य राज्यों की पुलिस पर अविश्वास है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा। इस मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम मजीठिया भीड़ गए। विशेष अदालत शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी और अकाली दल ने चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ में पैदल मार्च निकाला तो वहीं, अकाली दल ने रोष प्रदर्शन किया। दोनों पार्टियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है।

Punjab Assembly Special Session Deputy CM presented a motion of condemnation against increasing the scope of BSF