You are currently viewing बरगाड़ी बेअदबी मामले में राम रहीम से आज पूछताछ करेगी पंजाब पुलिस

बरगाड़ी बेअदबी मामले में राम रहीम से आज पूछताछ करेगी पंजाब पुलिस

रोहतक: बरगाड़ी बेअदबी मामले में पुलिस की अर्जी पर फरीदकोट की अदालत ने राम रहीम को कोर्ट में पेश होने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था, लेकिन पेशी से एक दिन पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने वारंट पर रोक लगा दी। साथ ही एसआईटी को राम रहीम से रोहतक की सुनारिया जेल में जाकर पूछताछ करने की अनुमति दी थी। साल 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस की एसआईटी के चार सदस्यों ने आईजी सुरिंदरपाल सिंह परमार की अगुवाई में 8 नवंबर सोमवार को रोहतक की सुनारिया जेल में जाकर डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से पूछताछ की सभी तैयारियां मुक्कमल कर ली है।

एसआईटी ने पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय से मिली हिदायत के आधार पर रोहतक के जिला मजिस्ट्रेट को पहले से ही सूचित किया हुआ है और एसआईटी ने डेरा प्रमुख से पूछताछ के लिए प्रश्नावली भी तैयार की हुई है। इसकी पुष्टि करते हुए एसआईटी प्रमुख और आईजी सुरिंदरपाल सिंह परमार ने कहा कि डेरा प्रमुख से कितने सवाल किए जाएंगे, अभी तय नहीं है क्योंकि यह एक लंबी प्रक्रिया होती है और कई बार किसी सवाल के जवाब से ही नया सवाल पैदा हो जाता है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे पंजाब पुलिस की एसआईटी के रोहतक पहुंचने की उम्मीद है।

Punjab Police to interrogate Ram Rahim today in Bargari sacrilege case