You are currently viewing पंजाब पुलिस ने सुलझाई लूट की वारदात, 7 घंटे से भी कम समय में 3 लूटोरों को दबोचा

पंजाब पुलिस ने सुलझाई लूट की वारदात, 7 घंटे से भी कम समय में 3 लूटोरों को दबोचा

श्री मुक्तसर साहिब: वीरवार दोपहर समय एक प्लाईवुड फैक्टरी के मालिक के साथ हुई अढाई लाख रुपए की लूट का मामला मुक्तसर पुलिस ने 7 घंटों में सुलझाते हुए तीन लोगों को काबू किया है। इस मामले का मुख्य आरोपी प्लाईवुड फैक्टरी के मालिक का ड्राइवर ही निकला, जिसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया।

इस संबंधी आयोजित की गई प्रैस कान्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते एसएसपी डी सुडरविली ने बताया कि इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह इंचार्ज सीआईए व इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह मुख्य अफसर थाना सिटी मुक्तसर द्वारा अढाई लाख रुपए की लूट करने वाले व्यक्तियों को काबू कर लिया गया है। इस घटना की जानकारी पुलिस को देते पंकज गुप्ता पुत्र राम कृष्ण गुप्ता वासी मुक्तसर ने बताया था कि उसने गांव कोटली देवन में वुडस प्लाई की फैक्टरी ली हुई है। वह अपनी कार मारुती सलेरियो जिसको उसका ड्राइवर बहादर सिंह चला रहा था फैक्टरी में से अढाई लाख रुपए लेकर वापिस घर पहुंचे तो घर के बाहर 2 नौजवान बाइक पर सवार होकर आए।

बाइक के पीछे की सीट पर बैठे लडके द्वारा उतरकर उसके हाथ में से पैसों वाला बैग झपट मारकर छीनकर बाइक पर सवार होकर भाग गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के बाद जांच शुरु करके शिकायतकर्ता के ड्राइवर बहादर सिंह पुत्र बिक्कर सिंह वासी मुक्तसर को काबू किया जिसने अपने साथी जगसीर सिंह पुत्र चरणजीत सिंह व विजय कुमार पुत्र वीरु लाल वासी मुक्तसर के सााथ मिलकर योजना बनाई कि उसके मालिक पंकज गुप्ता जब घर में पैसे लेकर आएंगे आप बैग छीनकर भाग जाना , जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी ड्राइवर बहादर सिंह के साथ जगसीर सिंह व विजय कुमार को समेत बाइक काबू करके छीने हुए 2 लाख 49 हजार रुपए बरामद कर लिए। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। प्रैस कान्फ्रेंस के दौरान राजपाल सिंह हुंदल एसपी (डी) , जसमीत सिंह डीएसपी (डी) भी उपस्थित थे।

Punjab Police solves the robbery, caught 3 robbers in less than 7 hours