You are currently viewing पंजाब सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में लिया फैसला, मूंगी पर मिलेगी 7275 रुपए MSP; बजट पेश करने की तारीख की भी घोषणा

पंजाब सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में लिया फैसला, मूंगी पर मिलेगी 7275 रुपए MSP; बजट पेश करने की तारीख की भी घोषणा

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसी कड़ी में सीएम मान ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए ऐलान किया कि पंजाब सरकार ने मूंगी की फसल पर एमएसपी देने को हरी झंडी दे दी है। मूंगी पर पंजाब सरकार 7275 रुपये एमएसपी देगी।

इसके अलावा बैठक में आप सरकार द्वारा पहला बजट पेश करने की तारीख की भी घोषणा की गई। आम आदमी पार्टी 27 जून को अपना पहला बजट पेश करेगी। यह बजट सत्र 24 जून से 30 जून तक चलेगा। सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब का बजट आम आदमी के लिए होगा।

सीएम मान ने कहा कि इतिहास में पहली बार आम जनता की राय से आम जनता के लिए बजट तैयार किया गया है. इसे जनहितैषी बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों से सलाह मशविरा किया गया है।