चंडीगढ़: पंजाब सरकार महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर गंभीर है। इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार 2 दिसंबर से सभी जिलों में विशेष कैंप लगाने जा रही है। इन कैंपों में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच भी की जाएगी। इस अभियान की शुरुआत मुक्तसर साहिब से होगी। यह जानकारी पंजाब की कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि इन कैंपों में दिव्यांग लोग भी लाभ उठा सकेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किशोरावस्था में लड़कियों को कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिन्हें वे अक्सर अपने परिवार या शिक्षकों से साझा नहीं करतीं। इन कैंपों में इन लड़कियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही, उनकी काउंसलिंग भी की जाएगी। इसके अलावा, महिलाओं में एनीमिया जैसी बीमारियों को दूर करने के लिए भी जागरूकता फैलाई जाएगी।
इन कैंपों की एक खास बात यह है कि महिलाओं को रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए जाएंगे। शिक्षा विभाग, कौशल विकास विभाग और अन्य संबंधित विभाग मिलकर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए काम करेंगे। मंत्री ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए सरकार ने 181 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। इस नंबर पर हर महीने 5 हजार से अधिक शिकायतें आती हैं, जिनका समय पर निवारण किया जाता है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
punjab-government-took-a-big-step-regarding-womens-health-cabinet-minister-baljit-kaur-made-this-announcement