You are currently viewing पंजाब सरकार ने वापस की 424 VIP’s की सुरक्षा, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

पंजाब सरकार ने वापस की 424 VIP’s की सुरक्षा, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

चंडीगढ़: पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और कोर्ट से फटकार के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने 424 वीआईपी की सुरक्षा बहाल कर दी है। कुछ दिन पहले सरकार ने इन VIPs की सुरक्षा वापस ले ली थी। इसमें सिद्धू मूसेवाला भी शामिल थे। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने लिस्ट लीक होने को लेकर पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी।

पंजाब सरकार का कहना था कि सीमित अवधि के लिए ही उन वीआईपी की सुरक्षा हटाई गई थी। वहीं सिद्धू की हत्या के बाद उनके पिता ने भी मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर सुरक्षा हटाने को लेकर सवाल किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि किसी मौजूदा जज से मामले की जांच करवाई जानी चाहिए। सिद्धू के पिता ने भगवंत मान सरकार से न्याय की गुहार लगाई थी।

कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा था कि यदि किसी की सुरक्षा हटानी है तो उसकी ठीक से समीक्षा होनी चाहिए तभी ऐसा फैसला लिया जाना चाहिए। बता दें कि जिन 424 वीआईपी की सुरक्षा टाई गई थी उसमें शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता चरण जीत सिंह ढिल्लो, सतगुरु उदयसिंह, संत तरमिंदर सिंह भी शामिल थे।