You are currently viewing खुशखबरी: पंजाब में बिजली हुई सस्ती, 100 यूनिट तक का रेट 1.19 रुपए, 100 से 300 यूनिट तक और इसके ऊपर वालों को भी राहत…नई दरें आज से लागू

खुशखबरी: पंजाब में बिजली हुई सस्ती, 100 यूनिट तक का रेट 1.19 रुपए, 100 से 300 यूनिट तक और इसके ऊपर वालों को भी राहत…नई दरें आज से लागू

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 3 रुपए प्रति यूनिट की कटौती करने का सोमवार को फैसला किया। राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले लिए गए इस फैसले से राजकोष पर प्रति वर्ष 3,316 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. इसके अलावा पंजाब सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह घोषणा की। चन्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में तीन रुपए प्रति यूनिट की कमी कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह लोगों के लिए “दिवाली का एक बड़ा तोहफा” है। उन्होंने कहा कि यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, लोग सस्ती बिजली चाहते थे। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि देश में यह सबसे कम बिजली का रेट होगा जो यहां लागू हो रहा है। उन्होंने कहा, “इस फैसले के बाद 100 यूनिट तक बिजली का दर 4.19 रुपए से घटकर 1.19 रुपए हो जाएगा। वहीं 100-300 यूनिट तक बिजली का रेट 7 रुपए से घटकर 4.01 रुपए और ऊपर यूनिट जाने पर बिजली का दर 5.76 रुपए प्रति यूनिट होगा।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, “दिवाली के मौके पर मैं राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक तोहफा देना चाहता था। उन्हें आज तक ऐसा तोहफा नहीं मिला होगा। मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले से ही कर्मचारी हड़ताल पर थे। मैंने आज सुबह उनसे बात की थी। हमने इस तोहफे पर बातचीत की, कर्मचारियों ने मुझसे वादा किया कि जब तक यह सरकार सत्ता में है, वे हड़ताल पर नहीं जाएंगे, चाहे कुछ भी हो। किसी भी मुद्दे पर वे बैठकर सरकार के साथ बातचीत करेंगे।”

Punjab government gave Diwali gift to common man, announced huge cut in electricity rates; Dearness allowance increased by 11 percent