
चंडीगढ़: पंजाब में बाढ़ के कारण बने गंभीर हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर सभी स्कूलों में छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। पहले छुट्टियां 30 अगस्त तक थीं, लेकिन अब राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट और सहायता प्राप्त स्कूल 3 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे। यह फैसला छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, पंजाब में बाढ़ की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 3 सितंबर 2025 तक छुट्टियां कर दी गई हैं।”

उन्होंने आगे अभिभावकों और छात्रों से अपील करते हुए कहा, सभी से अनुरोध है कि सुरक्षा को प्राथमिकता दें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें।
गौरतलब है कि पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई है, जिसके कारण कई इलाकों में छात्रों और शिक्षकों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल और असुरक्षित हो गया है। इसी को देखते हुए सरकार ने पहले 27 से 30 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान किया था, जिसे अब मौजूदा हालात की समीक्षा के बाद 3 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
View this post on Instagram


Punjab government extended the holidays










