
चंडीगढ़: पंजाब में बाढ़ से पैदा हुए मुश्किल हालात के बीच, प्रभावित लोगों की मदद के लिए अब पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) भी आगे आया है। पीसीए ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है।
इस समय पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं और बड़ी संख्या में लोग संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसे में सरकार और सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ अब खेल संघ भी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी, पंजाब ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।

आम आदमी पार्टी ने अपने बयान में कहा, पंजाब के विभिन्न जिलों के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में लगातार सहायता पहुंच रही है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए कोष में 25 लाख रुपये दिए गए।
इसके साथ ही उन्होंने देश-विदेश में बसे पंजाबियों से भी अपील करते हुए कहा, आइए, इन मुश्किल हालातों में अपने लोगों का सहारा बनें और सरकार को सहयोग दें।
View this post on Instagram


Punjab Cricket Association came forward










