You are currently viewing पंजाब ने तोड़ा 12 सालों का रिकॉर्ड, मई महीना रहा सबसे ज्यादा ठंडा; 14 डिग्री तक गिरा पारा- येलो अलर्ट जारी

पंजाब ने तोड़ा 12 सालों का रिकॉर्ड, मई महीना रहा सबसे ज्यादा ठंडा; 14 डिग्री तक गिरा पारा- येलो अलर्ट जारी

चंडीगढ़: पंजाब में 12 साल बाद इस बार मई में अब तक सबसे ठंडा मौसम रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 से 2022 तक मई माह में पंजाब के प्रमुख शहरों में पारा 43 डिग्री से ऊपर रहा है। इनमें 2011 से 2022 तक लुधियाना का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री से 46.5 डिग्री था। पटियाला का पारा 42.7 डिग्री से 46 डिग्री और अमृतसर का पारा 43.3 डिग्री से 47 डिग्री के बीच रहा।

मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में 10-12 डिग्री की गिरावट आई है। इसके चलते इस बार मई का महीना पिछले 12 साल से सबसे ठंडा रहा है। पंजाब के लोगों को भी गर्मी से इसी तरह राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक पांच मई की रात से एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर पंजाब के मौसम पर पड़ेगा। यह 8 मई तक प्रभावी रहेगा। इसलिए मौसम विभाग ने 6 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 4 मई से 6 मई तक पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

Punjab broke the record of 12 years May was the coldest month; Mercury dropped to 14 degrees – Yellow alert issued