You are currently viewing लापरवाही बरतने पर PSPCL का बड़ा एक्शन, कनिष्ठ अभियंता को किया निलंबित

लापरवाही बरतने पर PSPCL का बड़ा एक्शन, कनिष्ठ अभियंता को किया निलंबित

चंडीगढ़: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने गुरुवार डिस्ट्रीब्यूशन डिवीजऩ बठिंडा के अधीन तैनात सब-डिवीजन गोन्याना के कनिष्ठ अभियंता को ड्यूटी में अनियमितताओं और लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया है।

ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ के निर्देशों पर (पीएसपीसीएल) ने गुरविन्दर सिंह को निलंबित किया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह कदम विभाग के व्हाट्सएप पर मिली शिकायत के आधार पर उठाया गया है।

गौरतलब है कि गुरविंदर कथित तौर पर 11 केवी फीडर की 24 घंटे आपूर्ति लाइन से ट्यूबवेल रूम के लिए घरेलू बिजली कनैक्शन लगाने के लिए रिश्वत माँग रहा था। पीएसपीसीएल के तकनीकी ऑडिट विंग ने प्राथमिक जांच में पाया कि उसने नियमों का उल्लंघन कर फाइल क्लीयर की और तीन खम्बों का प्रबंध भी किया।

हरभजन ने लोगों से अपील की कि वह राज्य से रिश्वतखोरी की इस कुप्रथा को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार का सहयोग करें और यदि बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत माँगता है तो तुरंत उनके दफ़्तर को सूचना दें।

PSPCL’s big action on negligence, suspended junior engineer