You are currently viewing PSEB ने घोषित किया 5वीं कक्षा का Result, मानसा की सुखमन कौर ने पंजाब भर में मारी बाजी

PSEB ने घोषित किया 5वीं कक्षा का Result, मानसा की सुखमन कौर ने पंजाब भर में मारी बाजी

मोहाली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज पांचवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। सिल्वर वाटिका कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धरमपुरा, जिला मानसा की छात्रा सुखमन कौर ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ पंजाब में पहला स्थान हासिल किया है। इस संबंध में ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. योगराज शर्मा ने बताया कि इस बार कुल 319086 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 317728 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।

कपूरथला के सरकारी प्राइमरी स्कूल के राजबीर सिंह मोमी के बेटे लखबीर कुमार ने पूरे पंजाब से दूसरा और सहजप्रीत कौर पुत्री मघर सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल ढल्ला जिला कपूरथला ने पूरे पंजाब से तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि इन तीनों उम्मीदवारों ने शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं लेकिन उम्र के मामले में सबसे कम उम्र के विद्यार्थी को पहला स्थान दिया जाता है जबकि उससे बड़े उम्र को अगले स्थान दिए जाते हैं।

PSEB declared 5th class result, Mansa’s Sukhman Kaur won across Punjab