जालंधर: पंजाब में पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर विरोध शुरू हो गया है। श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स के अध्यक्ष जस्सी तलहन ने सरकार से चुनाव की तारीखें बदलने की मांग की है, अन्यथा 4 अक्टूबर को जालंधर बंद का आह्वान किया जाएगा। तलहन का कहना है कि वर्तमान आदेश अनुसूचित जातियों के खिलाफ है।
पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर को निर्धारित हैं, जोकि श्री भगवान वाल्मीकि जी के परगट दिवस से मात्र दो दिन पहले हैं। तलहन ने बताया कि 16 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि के अनुयायी पूरे पंजाब में शोभा यात्रा निकालेंगे। तलहन ने आगे कहा कि उनके समुदाय के लोग इस महीने त्योहारों में व्यस्त रहेंगे, जिससे वे चुनावों में सक्रिय भाग नहीं ले पाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान समाज के कार्यक्रमों और शोभायात्राओं में बाधा आ सकती है, जो उनकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।
View this post on Instagram
Protests begin before Panchayat elections in Punjab, warning of Jalandhar bandh on October 4; Know the whole matter