You are currently viewing प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताई चिंता, पीएम मोदी ने दी पंजाब दौरे की पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताई चिंता, पीएम मोदी ने दी पंजाब दौरे की पूरी जानकारी

नई दिल्ली (PLN-Punjab Live News) फिरोजपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिंता जाहिर की है। वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को पंजाब में हुई घटना की पूरी जानकारी दी। देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पंजाब दौरे में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर चिंता जाहिर की है।

आपको बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर गए थे। इस दौरान उनकी फिरोजपुर में विशाल रैली थी ,लेकिन रैली की जगह से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर एक फ्लाईओवर पर पीएम के काफिले को रोकना पड़ा। इस फ्लाईओवर पर पीएम मोदी करीब 20 मिनट तक खड़े रहे। आपको बता दें कि पीएम मोदी का काफिला जिस जगह पर खड़ा था, उससे कुछ ही दूरी पर पाकिस्तान सीमा भी है।

President Ram Nath Kovind expressed concern over the lapse in Prime Minister’s security, PM Modi gave full details of Punjab tour