You are currently viewing आज अमृतसर आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, इन जगहों पर ट्रेफिक डायवर्ट; पंजाब पुलिस ने लोगों से की सहयोग की अपील

आज अमृतसर आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, इन जगहों पर ट्रेफिक डायवर्ट; पंजाब पुलिस ने लोगों से की सहयोग की अपील

अमृतसर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अमृतसर दौरे पर आ रही हैं। अपने 4 घंटे के दौरे के दौरान राष्ट्रपति गोल्डन टेंपल, जलियांवाला बाग, दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ के दर्शन करेंगी। जिसके चलते 1 से 4 बजे तक पूरे शहर की ट्रेफिक पर असर रहने वाला है। 12 बजे के करीब राष्ट्रपति के अमृतसर पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में 12 से 1 बजे तक अमृतसर से हालगेट और श्री दरबार साहिब तक का पूरा रूट बंद रखा जाएगा। इसके बाद 3 से 4 बजे तक वापसी पर भी यह रूट बंद रहने वाला है।

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ अमृतसर पुलिस परमिंदर सिंह भंडाल ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति के आने पर प्रशासन का सहयोग दें। समस्या को देखते हुए निम्न लिखी जगहों से ट्रेफिक डायवर्ट होगी। राजासांसी स्टॉपेज, मीरांकोट चौक, गुमटाला बाईपास, मोड़ रणजीत एवेन्यू, दोआबा चौक, अशोक चौक, भंडारी पुल हलगेट, खजाना-लोहगढ़ गेट, सुल्तानविंड रोड, रेलवे स्टेशनल, माहल बाईपास, पुल कोट मीत सिंह चौक, रेलव और गोल्डन गेट से ट्रेफिक को डॉयवट किया जाएगा।

President Murmu will come to Amritsar today traffic diverted at these places; Punjab Police appeals to people for cooperation