You are currently viewing तीन महीने में पंजाब का तीसरी बार DGP बदलने की तैयारी, UPSC ने की मीटिंग

तीन महीने में पंजाब का तीसरी बार DGP बदलने की तैयारी, UPSC ने की मीटिंग

चंडीगढ़: पंजाब में एक बार फिर डीजीपी बदलने वाले हैं। पंजाब तीन महीने में अपना तीसरा पुलिस महानिदेशक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। संघ लोक सेवा आयोग ने पद के लिए अधिकारियों को सूचीबध करने के लिए नई दिल्ली में बैठक की। पंजाब के पूर्व डीजीपी दिनकर गुप्ता, वीके भवरा और प्रबोध कुमार को पैनल में शामिल किए जाने की संभावना है। गुप्ता और भवरा 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, जबकि प्रबोध कुमार 1988 बैच के हैं।

इस बीच पंजाब सरकार इस मुद्दे पर खामोश है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चाहते हैं कि मौजूदा डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय दो साल तक इस पद पर बने रहें। अगर पंजाब सरकार यूपीएससी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला करती हैं तो भावरा का नाम सामने आने की संभावना है।

Preparations to change Punjab’s DGP for the third time in three months, UPSC held a meeting