चंडीगढ: राज्य में सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को तुरंत मदद मिल सके, इसके लिए पंजाब सरकार काफी गंभीर है। ताजा अपडेट के अनुसार, अब पंजाब में सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों को अब किसी भी पुलिस कर्मचारी की तरफ से कार्रवाई के लिए नहीं रोका जाएगा। न ही उन्हें किसी तरह से परेशान किया जाएगा।
यह आदेश पंजाब पुलिस की तरफ से सभी जिलों के एसएसपी और कमिश्नर को जारी किए हैं। ऐसे लोगों को फरिश्ते स्कीम के तहत हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। लेकिन अफसरों के ध्यान में आया था कि हादसों के घायल लोगों की लोग मदद करना चाहते है। लेकिन पुलिस कार्रवाई या पूछताछ आदि की वजह से लोग इस काम से पीछे हट जाते है। इस वजह से यह कदम उठाया है।
Police will not stop the injured from being taken to hospital in Punjab, government has issued strict orders