You are currently viewing स्प्रिट से तैयार की थी जहरीली शराब, पुलिस ने 50 जगहों पर की छापेमारी, 19 लोगों को किया गिरफ्तार

स्प्रिट से तैयार की थी जहरीली शराब, पुलिस ने 50 जगहों पर की छापेमारी, 19 लोगों को किया गिरफ्तार

गोपालगंज (PLN-Punjab Live News) बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से अब तक 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जहरीली शराब के बढ़ते कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इसके तहत पुलिस में पिछले 24 घंटे के दौरान 50 से अधिक जगहों पर छापेमारी की और 19 लोगों को गिरफ्तार कर 270 लीटर देसी शराब बरामद की है जबकि आरोपियों के छह वाहनों को जब्त किया है।

गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं, उससे पता चला है कि शराब बनाने के लिए स्प्रिट का प्रयोग किया गया था। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें कि बिहार के कई जिलों में 40 अधिक मौतें होने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। इसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

Poisonous liquor was prepared from spirit police raided 50 places arrested 19 people