You are currently viewing PMG चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने किया एनआरपी कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन

PMG चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने किया एनआरपी कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन

-शिशुओं को बचाने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स को किया गया प्रशिक्षित

जालंधर: पीएमजी चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने रविवार को अपने अस्पताल में एनआरपी (नियोनेटल रिससिटेशन प्रोग्राम) कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जन्म के समय नवजात शिशुओं को बचाने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम से बताया गया कि कैसे नवजात मृत्यु दर को कम किया जा सकता है और जन्म के दौरान नवजात शिशुओं में सांस की तकलीफ और सांस की समस्याओं को रोका जा सकता है।

कार्यक्रम का आयोजन एनएनएफ और आईएपी जैसी राष्ट्रीय संस्थाओं के तत्वावधान में किया गया था। कार्यशाला का संचालन पीएमजी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के सीनियर पीडियाट्रिक कंसल्टेंट और नियोनेटल स्पेशलिस्ट डॉ. सुरजीत कौर मदान और डॉ. गुरदीप काजल, डॉ. जतिंदर सिंह ने किया।

पीएमजी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. हरबीर सिंह मदान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम नवजात शिशुओं के लिए बहुत मददगार होते हैं और आपात स्थिति में बच्चे की जान बचाने के लिए हर महीने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

PMG Children’s Hospital successfully organized NRP workshop