
गुरदासपुर: पंजाब में बाढ़ के विनाशकारी कहर के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के लगभग सभी जिले जब बाढ़ की भीषण चपेट में हैं और लाखों लोग प्रभावित हैं, तब स्थिति का जायजा लेने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर, दिन मंगलवार, को पंजाब आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सीमावर्ती जिले गुरदासपुर का दौरा करेंगे, जहां वह बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे और पीड़ित लोगों से सीधे मुलाकात करेंगे।

इस हाई-प्रोफाइल दौरे की खबर से प्रशासनिक अमले में हलचल तेज हो गई है और साथ ही बाढ़ पीड़ितों में एक बड़ी राहत पैकेज की उम्मीद जग गई है। गौरतलब है कि पंजाब में इस समय बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, जिससे हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है और अनगिनत गांव पानी में डूबे हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान हवाई सर्वेक्षण के जरिए नुकसान का आकलन कर सकते हैं। इसके बाद वह राहत शिविरों में जाकर कुछ पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और उनका दुख-दर्द साझा करेंगे। इस दौरे पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री केंद्र की ओर से राज्य के लिए किसी बड़े राहत पैकेज या विशेष मदद का ऐलान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री की यह यात्रा बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के लोगों के लिए सांत्वना और बड़ी उम्मीद लेकर आ रही है।
View this post on Instagram


PM Modi will reach this district of Punjab




