You are currently viewing पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली का नहीं होगा विरोध, मार्च के दौरान किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे PM, 15 जनवरी से पहले बनेगी एमएसपी पर कानूनी गारंटी वाली कमेटी

पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली का नहीं होगा विरोध, मार्च के दौरान किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे PM, 15 जनवरी से पहले बनेगी एमएसपी पर कानूनी गारंटी वाली कमेटी

फिरोजपुर (PLN-Punjab Live News) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के फिरोजपुर में चुनावी बिगुल फूंकने के लिए रैली करने जा रहे हैं। फिरोजपुर में वे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि किसान संगठन रैली के दौरान पीएम मोदी का विरोध करेंगे लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी खबर आई है।

किसान संगठन पीएम मोदी का विरोध नहीं करेंगे। वह मार्च के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा 15 जनवरी से पहले एमएसपी पर कानूनी गारंटी वाली कमेटी बना दी जाएगी। यह फैसला किसान नेताओं की केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के साथ हुई मीटिंग में लिया गया है। गजेंद्र शेखावत ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि आंदोलन के दौरान पंजाब हरियाणा और यूपी में दर्ज हुए केस 30 जनवरी तक वापस लिए जाएंगे।

PM Modi Ferozepur rally will not be opposed PM will meet farmer leaders during March legal guarantee committee on MSP will be formed before January 15