You are currently viewing फगवाड़ा शुगर मिल मालिक व अकाली नेता जनरैल सिंह वाहद पत्नी और बेटे समेत गिरफ़्तार, इस मामलें में विजिलेंस ने की बड़ी कार्रवाई, जाने वजह

फगवाड़ा शुगर मिल मालिक व अकाली नेता जनरैल सिंह वाहद पत्नी और बेटे समेत गिरफ़्तार, इस मामलें में विजिलेंस ने की बड़ी कार्रवाई, जाने वजह

होशियारपुर: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता, मार्कफेड के पूर्व चेयरमैन और फगवाड़ा स्थित वाहिद-संधार शुगर मिल के मालिकों में से एक जरनैल सिंह वाहिद को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। 

 

बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम ने जरनैल सिंह वाहद को उनकी पत्नी बेटे को अपने साथ ले गई है। हालांकि, उन लोगों को कहा ले जाया गया है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

इस बारे में ना तो कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार है और ना ही अकाली दल के किसी नेता को इस बारे में कुछ पता है। सुत्रों की माने तो फिलहाल विजिलेंस टीम की जांच जारी है।

 

सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि जहां फगवाड़ा शुगर मिल ने किसानों का 42 करोड़ रुपए का बकाया नहीं चुकाया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि बैंकों का भी उन पर 92 करोड़ रुपए बकाया है। 2021 में चीनी मिलों से जुड़े लोगों की संपत्ति पहले कुर्की की जा चुकी है।

 

बता दें कि जरनैल सिंह वाहिद ने शिरोमणि अकाली दल की टिकट पर नवांशहर से 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, मगर वहां पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

 

Punjab Vigilance arrested Akali leader, accused of not paying Rs 42 crore dues of farmers and Rs 92 crore dues of banks