You are currently viewing पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ सकती है भारी कमी, सरकार जल्द करेगी ऐलान!

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ सकती है भारी कमी, सरकार जल्द करेगी ऐलान!

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। अक्सर ये देखा जाता है कि चुनाव के समय पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सरकार कमी करती है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस समय कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में चुनाव और कच्चे तेल का कनेक्शन आम जनता के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। हाल ही में छपी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आने वाले दिनों गिरावट देखी जा सकती है।

दरअसल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की संभावना इसलिए भी जताई जा रही है क्योकिं रिटेलर्स को मिलने वाले मार्जिन्स अब पॉजिटिव हो गए हैं। टीओओई की रिपोर्ट के मुताबिक रिटेल सेलर्स का मार्जिन पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर पॉजिटिव हो गया है। जिसके चलते इसमें 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखी जा सकती है। आकड़ों की बात करें तो करीब 7 महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। सात महीने पहले 22 मई को सरकार ने सेंट्रल एक्साइज में कटौती करने का फैसला किया था। इस फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 8 रुपए और 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई थी।

There may be a huge reduction in petrol-diesel prices, the government will announce soon