You are currently viewing पंजाब में जल्द और सस्ता होने वाला है पेट्रोल-डीजल, लोगों की मिलेगी बड़ी राहत

पंजाब में जल्द और सस्ता होने वाला है पेट्रोल-डीजल, लोगों की मिलेगी बड़ी राहत

चंडीगढ़: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अगले कुछ दिनों में गिरावट की संभावना है। खबर है कि मोदी सरकार रणनीतिक भंडार से करीब 50 लाख बैरल कच्चा तेल निकालने जा रही है ताकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नीचे लाया जा सके। जापान, अमेरिका जैसे अन्य देश भी इसी तरह के कदम उठा रहे हैं। पंजाब में पेट्रोल फिलहाल 95 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 84 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। रिफाइनरियों को घरेलू स्तर पर कच्चा तेल मिलने से कीमतों में जल्द ही और गिरावट आएगी।

भारत के पास लगभग 38 मिलियन बैरल कच्चे तेल का भंडार है। एक अधिकारी ने बताया कि भारत के रणनीतिक भंडार से निकाले जाने वाले कच्चे तेल को मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को बेचा जाएगा। उन्होंने कहा कि बाद में औऱ मात्रा में तेल जारी करने पर विचार किया जा सकता है।

Petrol-diesel is going to be cheaper soon in Punjab, people will get big relief