You are currently viewing पंजाब के डिप्टी सीएम ने पुलिस कर्मियों के परिवारों से संबंधित लंबित मामलों को लेकर दिया ये आदेश

पंजाब के डिप्टी सीएम ने पुलिस कर्मियों के परिवारों से संबंधित लंबित मामलों को लेकर दिया ये आदेश

जालंधर: पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुरुवार को पुलिस महानिदेशक इकबाल प्रीत सिंह सहोता को प्रत्येक पुलिस आयुक्तालय और पुलिस जिले में एक समर्पित पुलिस अधिकारी तैनात करने का आदेश दिया, जो निर्धारित समय अवधि में शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों से संबंधित कार्यों को हल करना सुनिश्चित करेगा। इसी प्रकार वीरता पुरस्कार विजेता शहीदों के निकटतम परिजन को एक रैंक पदोन्नति दी जाएगी।

उप मुख्यमंत्री यहां पीएपी परिसर में 62वें पुलिस स्मृति दिवस समारोह में शामिल होने के बाद शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों की शिकायतें सुन रहे थे। श्री रंधावा, जिनके पास गृह विभाग का विभाग भी है, ने शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों की समस्याओं को सुना। परिजन ने पुलिस विभाग से संबंधित कार्यों को करने के लिए कार्यालयों में उत्पीड़न का मामला उनके संज्ञान में लाया। श्री रंधावा ने कहा, ‘अब उन्हें (परिवारों को) खुद कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन विभाग उन तक पहुंचेगा। इसी तरह, हर आयुक्तालय और जिले में समर्पित अधिकारी इन कार्यों को देखेंगे।’

उपमुख्यमंत्री ने शहीदों के परिवार के सदस्यों के साथ आमने-सामने बातचीत की, जिसमें उन्होंने आने वाली समस्याओं जैसे पदोन्नति, स्थानांतरण, पेंशन, नौकरी आदि के लंबित मुद्दों से अवगत कराया। इन सभी को गंभीरता से लेते हुए उन्होने लंबे समय से लंबित मामलों का 15 दिनों के भीतर निपटारा करने का आश्वासन दिया।

Pending cases related to families of police personnel should be disposed of within 15 days: Randhawa