चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच के बाहर टैक्सी स्टैंड पर देर रात हुई गोलीबारी में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के पीछे पुरानी रंजिश का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। घायलों की पहचान नयागांव निवासी राजेश उर्फ रॉक और सेक्टर-41 निवासी हनी भारद्वाज के रूप में हुई है। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक के हाथ में और दूसरे के गर्दन में गोली लगी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राजेश अपने जानकार हनी के साथ टैक्सी स्टैंड पर बैठा हुआ था। इसी दौरान खरड़ सन्नी इनक्लेव निवासी रजत अपने दोस्त कुणाल व अन्य के साथ वहां पहुंचा। रजत, राजेश और कुणाल नवरात्र पर लंगर लगाने की योजना बना रहे थे।
तभी सन्नी नाम का एक युवक वहां आया और राजेश से सिगरेट मांगी। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी और हन्नी जमीन पर गिर गया। राजेश के हाथ में भी गोली लगी। हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, लगभग पांच साल पहले राजेश और उसके साथियों ने इसी टैक्सी स्टैंड पर एक एंबुलेंस डाली थी। बाद में किसी बात को लेकर उनमें मतभेद हो गया था। राजेश और उसके साथियों ने एक मनीष नाम के ड्राइवर को बुरी तरह पीटा था। पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
Panic due to firing in Chandigarh, one person got shot in the hand and another in the neck; incident due to old rivalry